SAHARSA: पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में कोसी नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नीचले इलाकों में भारी कटाव हो रहा है, जिससे ग्रामीण सहमें हुए हैं। कटाव इतना तेज है कि देखते ही देखते एक स्कूल नदी में समा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जिले के नवहट्टा प्रखंड में कोसी नदी का कटाव काफी विकराल रूप ले चुका है। रविवार को नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का एक हिस्सा नदी में समा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। राजकीय बुनियादी विद्यालय की स्थापना पचास के दशक में की गई थी।
हाटी गांव के हीं रहने वाले डीएम आरटी सिंह ने अपने गांव के बच्चे को शिक्षित करने के लिए जमीन दान में दिया था। नवहट्टा प्रखंड में काफी दिनों से कोसी का कहर जारी है। जल संसाधन विभाग की और से गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं कराने के कारण स्कूल का एक हिस्सा नदी में समा गया हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की कोई पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।