पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल
CHAPARA: बिहार का एक युवक अपनी कातिल गर्लफ्रेंड के फेरे में पड़ कर जान गंवा बैठा. प्रेमिका ने उसे कॉल किया था-अकेले हूं, घर आ जाओ न. गर्लफ्रेंड के जिस बुलावे को वह अपनी खुशकिस्मती मान बैठा था, उसने युवक की जान ले ली.
घटना बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की है. प्रेमिका के कॉल के जाल में फंसे 19 साल के राजेंद्र राम की आज मौत हो गयी. इसे बुरी तरह घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. लेकिन मौत से पहले उसने सारी कहानी बतायी. राजेंद्र अपनी प्रेमिका से अकेले में मिलने की ख्वाहिश में जान गंवा बैठा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 साल का राजेंद्र राम सेमरी गांव के उमेश राम का लडका है. उसे गांव की ही एक लड़की से प्यार हो गया था. कुछ दिनों पहले लडकी के परिजनों को इस प्रेम कहानी की जानकारी मिल गयी थी. उन्होंने लडकी को संबंध तोड़ने को कहा था लेकिन फिर भी ये प्रेमी जोडा छिप छिप कर मिलने या बात करने का मौका तलाश ले रहा था. इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने खतरनाक साजिश रच दी.
बुधवार को लड़की के परिजनों ने उसे काफी डराया धमकाया और कहा कि वह राजेंद्र को फोन कर मिलने के लिए घर पर बुलाये. परिवार के दबाव में आयी लड़की ने प्रेमी को कॉल कर कहा कि वह घर में अकेले है इसलिए राजेंद्र उससे मिलने के लिए आ जाये. प्रेमिका से अकले में मिलने की खुशी में राजेंद्र राम कुछ ही देर में उसके घर पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक राजेंद्र जैसे ही प्रेमिका के घर पहुंचा वैसे ही लोग उस पर टूट पड़े. उसे कमरे में बंद कर दिया औऱ फिर लाठी डंडे से जमकर पीटा गया.
लड़की के परिवार वालों ने राजेंद्र राम की बर्बर पिटाई कर उसे बाहर ले जाकर फेक दिया. खबर मिलने के बाद राजेंद्र के परिजन वहां पहुंचे औऱ उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गये. उसकी हालत गंभीर थीलिहाजा पहले छपरा सदर अस्पताल और फिर पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. राजेंद्र ने आज पटना में इलाज के दौरान दम तोड दिया. घटना की खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने कहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.