PATNA: बिहार में आज दिनभर क्या कुछ हुआ। कौन सी खबरें सुर्खियां बनी रही। बिहार की दस बड़ी खबरों को हम आपके सामने रख रहे हैं। TOP-10 न्यूज में सबसे पहले हम बात सीबीआई की छापेमारी से जुड़ी खबरों की करेंगे।
1. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम ने आज फिर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पर छापेमारी की. सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. बता दें लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहते लोगों से जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का आरोप लगा था. इस मामले में सीबीआई लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है. इस केस में दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने इन सबों को 15 मार्च को पेश होने को कहा है. हालांकि सीबीआई की ओर से आज की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
2. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम राबडी देवी के बाद लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती से पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार या बुधवार को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती से पूछताछ की जा सकती है. लालू यादव दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं. इस मामले में लालू यादव की एक और बेटी हेमा यादव भी अभियुक्त हैं. उनसे भी पूछताछ की जा सकती है.
3. CBI की रेड पर लालू प्रसाद यादव के परिजनों ने प्रतिक्रिया दी है. सीबीआई की पूछताछ के बाद राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे यहां यह सब चलते रहता है. कुछ नया नहीं है. उधर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई मेरे घर में ही ऑफिस खोल ले, आने-जाने का पैसा भी बचेगा. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से ही ये सब हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी सीबीआई इस मामले की कई बार जांच करके इसे बंद कर चुकी है. रेलवे ने भी इसे घोटाला नहीं माना है लेकिन उनके परिवार को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है.
4. राबड़ी आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि लालू यादव तो जेल हो आये हैं अब उनके परिवार के लोगों की बारी है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि राबड़ी आवास पर सीबीआई पहुंची है. लालू यादव अपनी करनी का फल भुगत रहे हैं. अब लालू परिवार सियासी रोटी सेंकने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रहा है जबकि सच ये है कि जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह और शिवानंद तिवारी ने लालू यादव पर जमीन के बदले नौकरी देने का केस किया था.
5. तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले को लेकर सियासत का दौर जारी है. एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज चेन्नई पहुंचे. उन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को रोकने की मांग की.चिराग ने चेन्नई में बिहार के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा मुख्यमंत्री को अपने प्रदेश के लोगों की चिंता नहीं है. वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.
6. इस बीच बिहार पुलिस ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले का फोटो—वीडियो पोस्ट करने वालों को गिरफ्तार करने का एलान किया है. बिहार पुलिस ने कहा है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर अफवाह फैलाने के लिए जानबूझकर वीडियो बनाया गया था. इस वीडियो से हालात बिगड़ सकते थे और दो राज्यों के बीच तनाव पैदा हो सकता था. बिहार पुलिस के एडीजी जितेंद्र गंगवार ने कहा कि पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मामले की जांच 10 सदस्यीय टीम कर रही है. बिहार पुलिस ने फेसबुक, यूट्यूब और जीमेल कंपनियों को नोटिस भेजकर अपने तीन महीने के डाटा को सुरक्षित रखने को कहा है. इससे अगर कोई अपना वीडियो डिलीट भी कर देता है, तो उसके खिलाफ जांच करने में मदद मिलेगी.
7. जदयू छोड़ कर अपनी पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने फिर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के सामने सरेंडर करने वाले नीतीश कुमार अब किसी गांव के मुखिया भी नहीं बन सकते हैं. वे प्रधानमंत्री बनने का ख्बाव देखना बंद कर दें. उपेंद्र कुशवाहा ने आज समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की अब नीतीश कुमार अपनी मर्जी से कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. उन्होने आरजेडी के सामने पूरी तरह सरेंडर कर दिया है.
8. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन आज BJP विधायकों ने रोजगार के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. बीजेपी ने सरकार से 10 लाख नौकरी देने की मांग की. बीजेपी का कहना है कि एनडीए सरकार के समय ही सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया गया था. लेकिन राजद के साथ गठजोड़ करने के बाद नीतीश कुमार ने नियुक्ति की फाइल दबा दी है. बीजेपी विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
9. बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर आज से नामांकन शुरू हो गया. 13 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी 31 मार्च को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा और 5 अप्रैल को रिजल्ट आय़ेगा. बता दें कि कि चार MLC का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इनमें सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह शामिल हैं. वहीं, एक सीट पर उपचुनाव होना है. विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद से सारण शिक्षक निर्वाचन सीट खाली पड़ी है. वहां उप चुनाव हो रहा है.
10. बिहार विधान परिषद के सदस्य सच्चिदानंद राय ईडी के घेरे में आ गए हैं। ईडी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता, सिलीगुड़ी, हावड़ा और आगरा में चिट फंड कंपनियों का ऑफिस खंगाला था, जिसके बाद इस मामले की जांच बिहार के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय तक पहुंच गई है. बता दें , ईडी ने 794 करोड रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. ईडी ने जब चिट फंड कंपनियों की जांच की तो उसमें सच्चिदानंद राय़ का भी नाम सामने आया है. इस मामले में ईडी की टीम पिछले 3 दिनों में लगातार छापेमारी कर रही है.