1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 09 May 2025 08:54:48 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: खबर सासाराम से है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी के पास से चोरों ने शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे उर्वरक लदे ट्रक को लेकर भाग गए। ट्रक पर ढाई सौ बोरी यूरिया खाद लदा हुआ था। मुफस्सिल थाना क्षेत्र की ये घटना है।
राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेज खाद विक्रेता के दुकान के सामने से अपराधी खाद लगा हुआ ट्रक लेकर भाग गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन से चार लोग एक बोलेरो गाड़ी से पहुंचते हैं तथा गाड़ी से उतरकर ट्रक का शीशा तोड़कर ट्रक के अंदर घुसते हैं और ट्रक लेकर भाग जाते हैं। लगभग 12 से 15 मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम देकर ट्रक लेकर अपराधी सासाराम की ओर जाते दिख रहे हैं।
बता दें कि सासाराम के जीटी रोड स्थित पायलट बाबा आश्रम के पास ही खाद का यह प्रतिष्ठान है। राकेश कुमार ने बताया कि कल देर शाम ट्रक पर यूरिया खाद लाद कर रखा गया था। जिसे आज सुबह निकलना था। लेकिन इससे पहले ही अपराधी उर्वरक लदा हुआ ट्रक लेकर आराम से निकल गए।
सुबह में वारदात के लगभग 20 मिनट के बाद जब ट्रक का चालक तथा खलासी पहुंचा तो ट्रक को गायब पाया। इसके बाद उर्वरक के दुकान के मालिक राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।