1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Nov 2020 12:16:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश भर में आज बड़े ही धूमधाम से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार 'भैया दूज' मनाया जा रहा है. बिहार की भावी डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी आज अपने भाई के सफलता, सेहत और मनोकामना पूर्ति के लिए भाई दूज का व्रत रखा. उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर काफी धूमधाम से पूजा की. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
बिहार की नई डिप्टी सीएम बनने जा रही रेणु देवी ने बेहद ही धूमधाम से पूजा अर्चना कर अपने भाई की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की. पूजा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिलाएं भाई दूज के साथ-साथ छठ पूजा की भी गीत जाती हुई नजर आ रही हैं. भावी डिप्टी सीएम रेणु देवी बिहारवासियों और शुभचिंतकों को शुभकामनायें भी दीं.
आपको बता दें कि बिहार चुनाव में एक बार फिर से यहां की जनता ने एनडीए सरकार को पसंद किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. आज शाम सातवीं बार सीएम के रूप में नीतीश कुमार शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे, जिनमें रेणु देवी का भी नाम सामने आ रहा है. इनके अलावा बीजेपी विधानमंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद भी उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.