ARA : बिहार के सासाराम में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले भोजपुर जिले के रहने वाले थे, जो एक ही बाइक पर सवार होकर चारों युवक चचेरी बहन का तिलक चढाने नोखा जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ़्तार एक ट्रक ने इन्हें रौंद दिया, जिससे इनकी मौत हो गई. इस बड़े हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना रोहतास के संझौली थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि आरा-सासाराम मेन रोड पर सिकठी के पास यह हादसा हुआ है. जानकारी मिली है कि ये सभी चारों मृतक एक ही बाइक पर बैठकर जा रहे थे. इसमें एक बच्चा भी शामिल था. ये लोग अपनी चचेरी बहन का तिलक चढाने नोखा थाना के कदवा गांव जा रहे थे. तभी सिकठी के पास ट्रक ने इन्हें कुचल दिया. जिसके कारण मौके पर ही इनकी दर्दनाक मौत हो गई.
पहली जानकारी यही निकल कर सामने आ रही है कि मरने वाले में तीन लोग भोजपुर जिले के आयर थाना के ख्याली चौधरी टोला के रहने वाले थे. एक बरहमपुर बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतकों में दो सगे भाई भी हैं. मृतकों की पहचान वकील चौधरी (35 साल) , बूटन चौधरी (28 साल) , अमित कुमार (8 साल) और मुना चौधरी (35 साल) के रूप में की गई है.
इस भीषण दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.