शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों की खंगालेगा कुंडली, 56 टू 40 पॉइंट इंडेक्स पर होगी ग्रेडिंग

शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों की खंगालेगा कुंडली, 56 टू 40 पॉइंट इंडेक्स पर होगी ग्रेडिंग

PATNA : बिहार का शिक्षा विभाग पहली बार राज्य के सरकारी स्कूलों की कुंडली खंगालने का महाअभियान शुरू करने वाला है। स्कूलों की जांच का यह अभियान 15 नवंबर से शुरू होने वाला है। इस अभियान के तहत राज्य के सभी सरकारी हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल के साथ-साथ प्रारंभिक स्कूलों की भी जांच की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने हाई स्कूल और प्लस टू के लिए 56 पॉइंट इंडेक्स और प्रारंभिक स्कूलों के लिए 40 पॉइंट इंडेक्स तैयार किया है। इन्हीं बिंदुओं पर जांच के बाद स्कूलों की ग्रेडिंग की जाएगी। विभाग स्कूलों की जांच के दौरान आधारभूत संरचना, भौतिक क्षमता, छात्रों के बारे में नामांकन और अटेंडेंस की स्थिति, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, स्कूल मैनेजमेंट और कम्युनिटी स्टैंडर्ड की जांच करेगा।

15 नवंबर से शुरू होने वाले इस महाअभियान को सगुनोत्सव अभियान बताया गया है। 75 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर दिन 982 स्कूलों की जांच की जाएगी।