MOTIHARI: गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांव, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए...कबीर दास द्वारा लिखी गई यह पंक्तियां जीवन में गुरु के महत्व को बखूबी दर्शाती हैं। यह श्लोक हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं। जिसमें गुरू के स्थान को ऊंचा बताया गया है। लेकिन कभी-कभी कुछ गुरूजी ऐसी करतूत कर बैठते है कि लोग भी हैरान रह जाते हैं। बिहार में एक कलयुगी मास्टर साहब की करतूत से हर कोई हैरान रह गया। जब लोगों को पता चला कि गुरुजी स्पेशल कोचिंग क्लास के नाम पर छात्राओं से गंदी हरकत करता है। एक दिन लोगों ने सरकारी स्कूल के मास्टर को छात्रा से रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ धड़ दबोचा। फिर क्या था लोग गुस्सा हो गये और इस गुरुजी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
मोतिहारी में सरकारी स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। गुरुजी पर छात्रा से इश्क लड़ाते लोगों ने रंगेहाथों पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के झरोखर सरकारी स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा की छात्रा को सरकारी शिक्षक राकेश महीनों से स्पेशल कोचिंग क्लास में पढ़ने के लिए बुलाया करता और उसके साथ रंगरेलिया मनाता था। गुरुवार को इस कलयुगी मास्टर को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद गुरूजी की जमकर की धुनाई की गयी। लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर सरकारी स्कूल के मास्टर राकेश की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि घोड़ासहन में ही मास्टर साहब अपने किराये के मकान में कोचिंग चलाता था और छात्रा को स्पेशल क्लास की बात कह बुलाया था। तभी शिक्षक को रंगरेलिया मनाते लोगों ने पकड़ लिया। घोड़ासहन प्रखंड के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक राकेश कुमार पूर्व में भी ऐसी घिनौनी हरकत करते पकड़े गये थे। लेकिन शिक्षा विभाग ने तब कोई कार्रवाई नहीं की थी। ऐसे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई इस बार होती है या फिर वो अपने रसूख के बल पर इस बार भी बच निकलेगा।