बिहार के सरकारी अस्पतालों में निकलेंगी 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की भर्तियां, अप्लाई के लिए हो जाएं तैयार

बिहार के सरकारी अस्पतालों में निकलेंगी 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की भर्तियां, अप्लाई के लिए हो जाएं तैयार

DESK : बिहार में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही राज्य के अस्पतालों और हेल्थ डिपार्टमेंट में स्वास्थ्य कर्मियों की बंपर बहाली करने जा रही है. गवर्मेंट हॉस्पिटल में 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की स्थायी भर्तियां जल्द की जाएगी.


स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति को लेकर तैयार प्रस्ताव पर पहले ही विधि और वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, स्थायी नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की मंजूरी भी ली गयी है.


जानकरी के अनुसार सरकारी हॉस्पिटल में एक्स-रे तकनीशियन के 8034 रिक्त पदों और ओटी असिस्टेंट के 1096 पदों की भर्ती को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है. कुल 9130 रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आयोग के स्तर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विमर्श भी किया जा चुका है. इन पदों के लिए दो सप्ताह के अंदर तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. इन रिक्त पदों के अतिरिक्त फर्मासिस्ट, ईसीजी सहायक, लैब तकनीशियन और ड्रेसर के रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इन पदों के लिए भी जल्द नियुक्त की प्रक्रिया शुरू होगी.