PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां एक से बढ़कर एक वादा कर रही हैं. किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए तमाम वादें किये जा रहे हैं. रालोसपा प्रमुख और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायन्स के सीएम उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने भी युवाओं और बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा एलान किया है.
'उपेंद्र है, तो उम्मीद है!' के अपने वचन पत्र में कुशवाहा ने कहा है कि "नवोदय-नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर बिहार के सभी जिलों में जननायक कर्पूरी विद्यालय खुलवाएंगे, जिसमें बच्चों को पढ़ने, रहने और भोजन की मुफ़्त आवासीय सुविधा होगी."
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अस्पतालों में गरीबों के लिए कोई इंतजाम नहीं है. लालू के समय भी पलायन हुआ, आज भी पलायन हो रहा है. 2-4 हजार की नौकरी ढूंढन के लिए लोगों दूसरे प्रदेशों में घूमते रहते हैं. वहां अपमानित होते हैं, मार खाते हैं, गाली खाते हैं. फिर भी जाते हैं, क्योंकि वहां जाना उनकी मजबूरी है."
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "बिहार में नीतीश और लालू दोनों ने 15-15 साल राज किया है लेकिन दोनों ने राज्य के लोगों को निराश किया है. पढ़ाई लिखाई नाम की चीज पहले भी राज्य में नहीं थी और अब नीतीश कुमार के 15 साल शासन करने के बाद भी नहीं है.