PATNA: शहीद की मां को देखते ही बिहार के राज्यपाल फागू चौहान इमोशनल हो गए और अपने आंखों के आंसू को वह रोक नहीं पाए. यह सब गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में हुआ.
राज्यपाल के कदमों में गिर पड़ी शहीद की मां
बताया जा रहा है कि इस मौके पर शहीद जवान किशोर कुमार मुन्ना को मरणोपरांत सेना का मेडल दिया गया. यह अवार्ड लेने के लिए शहीद की मां पहुंची हुई थी. वह सम्मान लेने से पहले मंच पर राज्यपाल के कदमों में गिर गई. जिसके राज्यपाल भी भावुक हो गए. आंखों से आंसू आ गए. वह आंसू पोछते हुए नजर आए. शहीद की मां को उठाया और उन्हें सेना मेडल के साथ राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाला प्रशस्ति पत्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का चेक सौंपा.
खगड़िया के रहने वाले थे शहीद मुन्ना
आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना पूंछ बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना के गोलीबारी में 4 फरवरी 2018 को घायल हो गए और 10 फरवरी को वह इलाज के दौरान शहीद हो गए थे. वह 24 साल के उम्र में ही देश की सेवा में शहीद हो गए थे. बेटे की याद में आज मां सम्मान के मौके पर इमोशनल हो गई. जिसे देख राज्यपाल भी अपने आंसुओं को रोक नहीं सके.