बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूरों से कराया जा रहा योग, देखें PHOTOS

बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूरों से कराया जा रहा योग, देखें PHOTOS

BEGUSARAI: बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूरों से योग कराया जा रहा है. सुबह-सुबह से रोज मजदूर योग कर कर रहे हैं. बेगूसराय, जमुई,नालंदा के रहुई और मोतिहारी समेत कई जगहों पर योग कराया गया है. 


बेगूसराय के गढ़पुरा में क्वॉरेंटाइन में रह रहे मजदूर स्वस्थ होने के लिए योगा कर रहे हैं. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि लोगों के द्वारा योगा करने से स्वस्थ रहेंगे. क्योंकि कोरोना जैसे महामारी से  बचने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं स्वस्थ रहना जरूरी है.


उन्होंने यह भी कहा कि योगा करने से लोगों की रोग भी भाग जाता है तथा कोरोना के लड़ने के लिए आज से क्वॉरेंटाइन सेंटर में योगा के माध्यम से लोगों को कोरोना को सतर्क रहने के लिए अपील किया गया है. वही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आज योगा कराया गया है.



 बाहर से आए जो भी लोग हैं सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में योगा कराया गया. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर वह घर में भी है तो स्वस्थ रहने के लिए योगा जरूर करें.