बिहार के पूर्व सीएम सतीश प्रसाद का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Nov 2020 02:07:16 PM IST

बिहार के पूर्व सीएम सतीश प्रसाद का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है. जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. सतीश प्रसाद सिंह ने सोमवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली. सतीश प्रसाद सिंह 1968 में पांच दिन के लिए बिहार के सीएम बने थे. 

बिहार के इतिहास में सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के नेता सतीश प्रसाद सिंह  के नाम था.  वे महज पांच दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे.

 दरअसल, 1967 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत नहीं पा सकी थी, इसके कारण बिहार में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी. तब जनक्रांति दल में रहे महामाया प्रसाद सिन्हा को पहला गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बनाया गया, मगर 330 दिनों तक सत्ता संभालने के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी. इसके बाद संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के नेता सतीश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री बनाए गए मगर वह भी पांच दिन में हटा दिए गए. इसके बाद बीपी मंडल को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई मगर वे भी महज 31 दिन ही सीएम की कुर्सी संभाल सके.