ब्रेकिंग न्यूज़

Sawan Somwar Date 2025: कब है सावन की पहली सोमवारी? जानिए... शुभ मुहूर्त और पूजन विधि Bihar Crime News: रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने जाना युवक को पड़ा भारी, लोगों ने जानवरों की तरह बांधकर पीटा Bihar Crime News: रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने जाना युवक को पड़ा भारी, लोगों ने जानवरों की तरह बांधकर पीटा Bihar Tourism: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 30 सितंबर तक जंगल सफारी बंद, लेकिन क्यों? Bihar Teacher News: पुरूष शिक्षकों का ट्रांसफर कब होगा ? पारस्परिक स्थानांतरण विकल्प को लेकल भी शिक्षा विभाग ने साफ की तस्वीर,जानें... Bihar News: बिहार राजस्व सेवा के 65 अधिकारियों को बनाया गया अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सूची देखें.... CBI Raid in Patna: मनी लॉन्ड्रिंग केस में CBI का बड़ा एक्शन, पटना में छापेमारी कर संदिग्ध को दबोचा CBI Raid in Patna: मनी लॉन्ड्रिंग केस में CBI का बड़ा एक्शन, पटना में छापेमारी कर संदिग्ध को दबोचा Bihar News: बेटी की गर्दन से लिपटे थे दो-दो विषैले सांप, पिता ने जान पर खेलकर बचाई लाडली की जान; खूब हो रही चर्चा Bihar News: बेटी की गर्दन से लिपटे थे दो-दो विषैले सांप, पिता ने जान पर खेलकर बचाई लाडली की जान; खूब हो रही चर्चा

पटना में कोरोना से कोहराम, NMCH में फिर 21 मरीजों की मौत, कल 24 लोगों ने तोड़ा था दम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Apr 2021 04:55:20 PM IST

पटना में कोरोना से कोहराम, NMCH में फिर 21 मरीजों की मौत, कल 24 लोगों ने तोड़ा था दम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण का प्रकोप जारी है. राजधानी पटना में भयावह स्थिति है. यहां कोरोना से कोहराम मचा है. इस वक्त एक ताजा खबर पटना एनएमसीएच से आ रही है. राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में एक दिन में रिकार्ड 21 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले एक दर्जन से जतदा लोगों की जान गई है. 


नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के नोडल पदाधिकारी और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एनएमसीएच में इलाज के दौरान कुल 21  लोगों की मौत हो गई. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले 16 लोगों की जान गई. आज कुल 46 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. एनएमसीएच से शनिवार को 17 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. 


गौरतलब हो कि पिछले 72 घंटे में एनएमसीएच में अब तक कुल 62 लोगों की मौत हो गई है. गुरूवार को 17, शुक्रवार को 24 और शनिवार को 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई. कल बीते दिन शुक्रवार को सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले 16 लोगों की जान गई थी. इसके अलावा बक्सर के रहने वाले दो मरीजों की मौत हुई. कल ही भोजपुर, सीवान, वैशाली, जमुई, नालंदा और औरंगाबाद के रहने वाले एक-एक मरीजों की भी मौत हुई थी. 


आपको बता दें कि कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 12 हजार 672 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. पूरे राज्य में सर्वाधिक राजधानी पटना में 2 हजार 801 नए केस सामने आये. इसे पहले बुधवार को सूबे में रिकार्ड 12 हजार 222 संक्रमित मामले सामने आये थे. बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के 6 जिलो में 500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से सजा की गई नई जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में सर्वाधिक 2801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. जबकि गया जिले में 816, औरंगाबाद जिले में 748, सीवान जिले में 243, मुजफ्फरपुर जिले में 704, सारण जिले में 617 और बेगूसराय जिले में 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. 


इसके अलावा अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बांका में 59, बेगूसराय में 607, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 182, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, किशनगंज में 54, लखीसराय में 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई.


साथ ही नालंदा में 347, नवादा में 76, पूर्णिया में 389, रोहतास में 396, सहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सारण में 617, शेखपुरा में 37, शिवहर में 54, सीवान में 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340 और पश्चिम चंपारण में 354 नए मामले सामने आये.


हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 147 सैंपल की कोरोना जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में एंटीजन किट से कुल 1821 लोगों की जांच की गई. इनमें से कुल 234 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.