PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. राजधानी पटना में भी अपराध चरम पर है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना के बख्तियारपुर से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर कर दिया है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना जिले के बाढ़ इलाके की है, जहां बख्तियारपुर रेल थाना अंतर्गत चंपापुर रेलवे हॉल्ट के पास बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह मजदूर है. चंपापुर रेलवे हॉल्ट के पास ही उसकी डेड बॉडी बरामद की गई है. बख्तियारपुर रेल पुलिस ने बताया कि मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया है.
पटना पुलिस के मुताबिक यह घटना कैसे हुई है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.