PATNA : बिहार में नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ लेकर के आगमन के बाद से यूनिवर्सिटी स्तर के शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार बैठक आयोजित की जाती है। राज्यपाल आए दिन राज्यों के सभी विसी को पास बुला बैठक करते हैं और आमूल-चूल परिवर्तन करने का आदेश भी निर्गत करते हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राज्य के पांच यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की नियुक्ति की है।
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बिहार के पांच यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार की नियुक्ति की है। इसकी अधिसूचना भी राजभवन की तरफ से जारी कर दी गई है। इन सभी रजिस्ट्रार को आज से कार्यभार संभालने का आदेश दे दिया गया। गवर्नर के तरफ से सिवान के डीएवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार पंडित को एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। इसके साथ ही पटना विश्वविद्यालय में इंग्लिश विभाग के एसोसिएट प्रो समीर कुमार शर्मा को मगध यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
इसके साथ ही जेपी विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ रंजीत कुमार को जेपी विश्वविद्यालय का ही रजिस्ट्रार बनाया गया है। इसके आलावा कर्नल (रिटायर्ड) बिजोय कुमार ठाकुर को मुंगेर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ बिजोय कुमार झारखंड के निवासी हैं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ संजय कुमार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार बनाया गया है।राज्यपाल के प्रधान सचिव रोबर्ट एल चोंग्थू की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि - यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
इधर, राजभवन की तरफ से जारी एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक कर्नल कमलेश कुमार को अगले आदेश तक के लिए एक बार फिर एमएमएच अरेबिक एंड पर्शियन विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है। इससे पहले एक आदेश जारी कर रजिस्ट्रार के रूप में उनके काम करने पर राजभवन ने ही पाबंदी लगा दी थी।