1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 11 Apr 2021 10:15:39 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नवादा से सामने आ रही है. जहरीली शराब से मौत के बाद एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस कप्तान ने दो दारोगा और एक जमादार को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा तक़रीबन 4 दर्जन से ज्यादा पुलिसवालों का तबादला भी किया गया है.
रविवार को एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने फिर एक बार बड़ी कार्यवाही की है. एक दिन पहले पकरीबरावां के थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज किया था और आज कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष के अलावा तीन और पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है. एसपी ने कई थानों के चालक को भी इधर से उधर कर दिया है.
धूरत सायली सांवलाराम, एसपी, नवादा
कौआकोल थानाध्यक्ष, कौआकोल थाना के एक एएस आई और नगर थाना के दो एस आई पर गाज गिरी है. बताया जा रहा है कि शराब मामले में ही ये कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि जहरीरी शराब कांड को लेकर नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, उत्पाद दरोगा नागेंद्र प्रसाद, चौकीदार विकाश मिश्रा को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है.
मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल
ड्यूटी में जो भी पुलिस लापरवाही कर रहे है. उसे एसपी धूरत सायली सांवलाराम बकसने के मूड में नहीं है. लगातार ऐसी कार्यवाही जिला में देखने को मिल रही है.