1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Thu, 15 Apr 2021 01:22:08 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार के नवादा में एक लड़की से छेड़खानी की घटना सामने आई है. शौच करने गई एक लड़की ने तीन मनचलों ने बदतमीजी की है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना नवादा जिले के सिरदला थाना इलाके की है, जहां गांव में शौच करने गई एक लड़की से छेड़खानी की घटना हुई. बताया जा रहा है कि युवती के साथ तीन मनचलों ने छेड़खानी की है. पीड़िता के मुताबिक वह शौच के लिए गई थी. इस दौरान दौरान मनचलों ने उसे घेर लिया और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया. शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े पहुंचे तो उसकी जान बची.
इस घटना को लेकर पीड़िता ने सिरदला थाना में शिकायत की है. नवादा पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. युवती ने गांव के ही तीन लड़कों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. सिरदला थाने के दारोगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें गांव के सुभाष राजवंशी, मंटू राजवंशी औरा सोनू राजवंशी को आरोपित किया गया है.