NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रही है. नालंदा के लक्षमी बिगहा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 बच्चे डूब गई हैं. इनमें से दो बच्चियों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. जबकि तीन बच्चे अभी भी लापता हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची है.
घटना नालंदा जिले के परवलपुर थाना इलाके का है. यहां लक्ष्मी बिगहा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 बच्चे डूब गए. इनमें से दो बच्चियों को बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि इसी लक्षमी बिगहा गांव की रहने वाली ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, अंशु कुमारी और विरमानी कुमार गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में 2 बच्चों को तो बाहर सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तीन बच्चे अभी भी लापता हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि विरमानी और अंशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि ब्यूटी, रिंकी, सिमरन की तलाश अभी भी जारी है. फिलहाल ग्रामीण अपने स्तर से खोजबीन में जुटे हुए हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.