बिहार: मुखिया के भाई ने एक शख्स को मारी गोली, इलाके में सनसनी

बिहार: मुखिया के भाई ने एक शख्स को मारी गोली, इलाके में सनसनी

NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है, जहां नशे की हालत में मुखिया के भाई ने एक शख्स को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. नालंदा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मुखिया के भाई की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


घटना नालंदा जिले के बिंद थाना इलाके की है, जहां इब्राहिमपुर गांव में नशे की हालत में मुखिया के भाई ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया.घायल युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पी एमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि मुखिया का भाई गौतम कुमार शराब के नशे में धुत था और किसी बात को लेकर ललित से विवाद हुआ. उसके बाद उसने ललित के पेट में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.



गंभीर हालत में जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल यह गोलीबारी की घटना क्यों घटी इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.  घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.