लूटपाट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को चाकू से गोदा, 2 लाख के गहने और डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को चाकू से गोदा, 2 लाख के गहने और डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार

MOTIHARI : पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मार दिया है. दुकान बंद करके घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने निशाना बनाया है. बदमाश उससे गहने और रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. मोतिहारी पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी की है, जहां पहाड़पुर इलाके में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मार दिया है. बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. इस दौरान दक्षिणी नोनेया पंचायत के तिवारी टोला के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मार दिया और उनसे 2 लाख रुपये के आभूषण और डेढ़ लाख कैश लूटकर फरार हो गए. 


बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी का नाम अतिउल्लाह मंसूरी बताया जा रहा है. वे इनरवाभार गांव के निवासी हैं. जब वे पड़ोस के जगदीशपुर चौक पर आभूषण की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे तब बदमाशों ने उनपर हमला किया. मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.