बिहार में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 22 लोग डूबे, 1 बच्ची की लाश बरामद

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Sep 2021 11:33:57 AM IST

बिहार में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 22 लोग डूबे, 1 बच्ची की लाश बरामद

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए हैं. स्थानीय लोगों ने नदी से 1 बच्ची का शव बरामद कर लिया है. जबकि 1 महिला समेत 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है 


हादसा शिकारगंज थाना के गोढ़िया गांव में हुआ जिसमें नाव पलटने से 22 लोग डूब गए. बताया जा रहा है कि गोढ़िया गांव के 20-25 की संख्या में लोग खर काटने नाव पर सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे. नदी के बीच धारा में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गयी. 


अबतक मिली जानकारी के अनुसार, 22 लोगों के डूबने की सूचना है. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से अब तक बच्ची समेत 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बच्ची की मौत हो चुकी है जबकि 1 महिला समेत 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. 


लापता लोगों की खोजबीन के लिए गोताखोरों को लगाया गया है. सिकरहना एसडीओ, डीएसपी सहित अनुमंडल के सभी पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं. ग्रामीणों की भीड़ घाट पर उमड़ हुई है. सिकरहना के घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया है.