1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Aug 2021 01:21:12 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी में 10वीं की छात्रा को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता को 17 अगस्त को ही किडनैप किया था. इतना ही नहीं उन्होंने तीन दिनों तक परिजनों को बंधक बनाकर रखा था. मामले का जब पता चला तो सभी हैरान रह गए.
घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि 10 वीं की छात्रा को 17 अगस्त की रात को जबरन घर से किडनैप किया गया. इसके बाद बगीचा में ले जाकर गैंगरेप को अंजाम दिया. आरोपियों ने लड़की के परिजनों को घर में तीन दिनों तक बंधक बनाकर भी रखा, जिससे थाने को किसी तरह की जानकारी नहीं हो सके.
शुक्रवार को बदमाशों के चंगुल से किसी तरह भागकर पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे. थाना में सारी बातें बताई और आवेदन लिखकर दिया. मां के दिए आवेदन के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता की मां के मुताबिक लड़की नाबालिग है. 17 अगस्त की रात को ही दरिंदों ने उसे घर से किडनैप कर लिया था.
वहीं, इस मामले में चकिया थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.