PATNA : विधान पार्षदों को आज से नया डुप्लेक्स आवास मिलना शुरू हो जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधान पार्षदों के लिए तैयार किये आवास का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर विधान परिषद के सभापति मो हारुन रशीद, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन के साथ बिहार के एमएलसी को अब नए हाइटेक सरकारी डुप्लेक्स में रहने का मौका मिलेगा। 116.42 करोड़ रुपए की लागत से आर ब्लॉक के पास नई आवासीय कॉलोनी में इन डुप्लेक्स सरकारी आवास का निर्माण कराया गया है। विधान पार्षदों के लिए कुल 75 में से 55 डुप्लेक्स बनकर तैयार हैं। 3681 वर्गफीट क्षेत्रफल और 6 बेड रूम वाले इन डुप्लेक्स को विधान पार्षदों को सौंपा जाएगा. भवन निर्माण मंत्री डाॅ. अशोक चौधरी ने जानकारी दी कि राज्य के एमएलसी के लिए सरकारी डुप्लेक्स का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश करेंगे।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 55 फ्लैट का निर्माण पूरा हो चुका है। दिसंबर तक बाकी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी डुप्लेक्स आवास को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।