Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Mon, 27 Mar 2023 08:30:00 PM IST
PATNA: बिहार के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एस.के.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट,पटना स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित करने जा रही है। पटना में 30 अप्रैल को यह एक्जाम होगा। पैरामेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट एवं नर्सिंग कोर्स करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति का सुनहरा मौका है। जो एस.के.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के जरिए मिल रहा है। यदि आप भी इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरे।
जिसके अन्तर्गत पारा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में निःशुल्क नामांकन सह प्रशिक्षण हेतु एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पटना के अन्तर्गत संचालित सभी संस्थानों में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। फार्मेसी, पारा मेडिकल, नर्सिंग एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति उपलब्ध है। मैनेजमेंट कोर्स के अंतर्गत बीबीए, बीसीए, बीएमसी, सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत ड्रेसर, डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत ओ0टी0 असिसटेंट, डी0एम0एल0टी0, ऑपथैलमिक असिस्टेंट, डिग्री कोर्स के अंतर्गत बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, एवं बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत ए.एन.एम। एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पटना के अन्तर्गत संचालित सभी संस्थानों में पारा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग तथा व्यवसायिक एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत संचालित सभी कोर्सेज में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को छात्रवृत्ति सुविधा दी जाएगी।
इस स्काॅलरशिप के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत की छात्रवृति एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छात्रवृत्ति सुविधा प्रदान की जायेगी। इस स्काॅलरशिप परीक्षा में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम हेतु मैट्रिक तथा डिप्लोमा एवं बैचलर पाठ्यक्रम हेतु कक्षा बारहवीं और उससे ऊपर के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप परीक्षा 2 घंटे की होगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ पैटर्न पर होगी। इस परीक्षा में छात्रों को सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पटना के अन्तर्गत संचालित सभी संस्थानों में 30 अप्रैल को होगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। परीक्षा 30 अप्रैल रविवार को आयोजित की जायेगी। परिणाम 10 मई 2023 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क मात्र 200 रुपये है। छात्र एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स, पटना की वेबसाइट www.skmgi.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छात्र एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पटना के अंतर्गत संचालित संस्थानों में जाकर आवेदन फॉर्म ले सकते हैं और ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 1. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, आदर्श कॉलोनी, पश्चिम पटेल नगर, पोस्ट- केसरी नगर, थाना- शास्त्री नगर, पटना 2. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेज, सिंघिया खुर्द, पोस्ट- सिंघिया खुर्द, थाना - मुफस्सिल, जिला-समस्तीपुर 3. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट, सिंघिया खुर्द, पोस्ट- सिंघिया खुर्द, थाना - मुफस्सिल, जिला-समस्तीपुर 4. विद्यापति इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मिश्री सिंह विश्वमोहिनी नगर, दलसिंहसराय, समस्तीपुर 5. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मुरलीगंज, मधेपुरा 6. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल साइंसेज, प्रोफेसर कॉलोनी, रामबाग, पूर्णिया के कार्यालय से फॉर्म लेकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पटना कार्यालय में या 9771347996, 9341072401 पर सम्पर्क करें।