बिहार के मजदूर की HP में गोली मारकर हत्या, अगले साल होनी थी बेटी की शादी; जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के मजदूर की HP में गोली मारकर हत्या, अगले साल होनी थी बेटी की शादी; जानिए क्या है पूरा मामला

NARKATIYAGANJ : बिहार के पश्चिम चंपारण में आज हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। यहां के नरकटियागंज के कुंडीलपुर गांव के हरिनंदन राम (42) की हिमाचल प्रदेश के ऊना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सूचना मिलने पर उसके परिवार में मातम छा गया। वह पिछले चार-पांच वर्षों से वहां औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल की चावल मिल में मजदूरी कर रहा था। 


वहीं, इस घटना को लेकर पिता लक्ष्मी राम ने बताया कि वह इकलौता पुत्र था, उसी की कमाई पर पूरा परिवार आश्रित था। हरिनंदन को तीन पुत्र चुलबुल कुमार, संदेश कुमार और संजीत कुमार और दो बेटियां मंजूषा कुमारी और प्रियंका कुमारी हैं। सभी संतानों में मंजुषा सबसे बड़ी करीब 17 साल की है, उसकी शादी पुरैनिया गांव में तय की गई थी। अगले साल उसे बेटी की शादी करनी थी, जिसके लिए हरिनंदन लगातार मेहनत मजदूरी में लगा रहता था। अब बेहद गरीब परिवार के इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से उन पर संकट छा गया है।


बताया जाता है कि, हरिनंदन को सोमवार की रात संत प्रकाश नामक उद्योगपति ने गोली मार दी, जिसे वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरिनंदन उसकी चावल मिल में काम कर रहा था। इसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। हरिनंदन राम पिछले कई साल से चावल मिल में मजदूरी किया करता था। 


आपको बताते चलें कि, चावल तैयार करने के समय उसमें जौ के दाने आने के कारण उद्योगपति ने पहले उसे हिदायत दी। फिर पिटाई शुरू कर दी। इसी क्रम में अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर हरिनंदन की हत्या कर दी।