बिहार के लिए राहत की खबर, मौसम विभाग ने बिहार को 'एक्सट्रीमली हेवी रेन' कैटेगरी से निकाला

बिहार के लिए राहत की खबर, मौसम विभाग ने बिहार को 'एक्सट्रीमली हेवी रेन' कैटेगरी से निकाला

PATNA : पिछले 4 दिनों से भारी बारिश का सामना कर रहे बिहार के लोगों के लिए एक राहत की खबर है। मौसम विभाग ने जो नया अपडेट रिलीज किया है उसके मुताबिक 30 सितंबर के लिए जारी पूर्वानुमान में बिहार को 'एक्सट्रीमली हेवी रेन' कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है।

मौसम विभाग की तरफ से रविवार की शाम जारी किए गए वेदर बुलेटिन में बताया गया है कि 30 सितंबर को बिहार में भारी और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। लेकिन राहत की खबर यह है कि 'एक्सट्रीमली हेवी रेनस केटेगरी से बिहार को बाहर रखा गया है। इस केटेगरी में पश्चिम बंगाल सिक्किम असम और मेघालय को जगह मिली है। 

इसका मतलब कतई नहीं है कि बिहार में फिलहाल लोगों को बारिश से निजात मिल जाएगी। सूबे में में अभी भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा लेकिन हालात 29 सितंबर जैसे नहीं रहेंगे। आपको बता दें कि मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि बिहार में 1 से 2 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।