PATNA: कृषि बिल के विरोध में कई दिनों से सिंधु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में बिहार के किसान भी पहुंचे. बिहार के सैकड़ों किसानों ने एकता मार्च निकाला. किसानों ने कहा कि इस आंदोलन मे एक-एक व्यक्ति शामिल है. किसानों के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है.
मोदी और नीतीश ने किसानों को किया तबाह
बिहार के किसान नेताओं ने कहां की मोदी और नीतीश ने पहले ही बिहार के किसानों को तबाह कर दिया है. इनके काले कानून ने किसानों को मजदूरी करने पर मजबूर कर दिया है. इस नए काले कानून के आने से पूरी तरह से बिहार में किसानी ठप हो जायेगी.
किसान नेताओं ने कहा कि आज़ादी के पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने जिस तरीके से तरक्की का मुद्दा बनाकर देश को गुलाम कर दिया था. ठीक उसी प्रकार नरेंद्र मोदी ने झूठ बोल कर के अडानी और अंबानी को देश बेचना चाहते है. देश को जब-जब जरूरत पड़ा है. बिहार ने कदम से कदम मिलाकर देशहित में संघर्ष किया है. इस किसान आंदोलन में भी बिहार पूरी मजबूती के साथ किसानों के साथ है.