BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
05-Dec-2023 05:21 PM
MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए नये तरीके का प्रयोग शुरू किया गया है. हर गांव में लोग एक साथ बैठकर ये तय करेंगे कि उनकी समस्या औऱ जरूरत क्या है. उस गांव की विशेषता क्या है. फिर उन्हें विधायक के साथ साझा किया जायेगा. लोगों की राय के आधार पर पूरे इलाके के विकास की रणनीति तैयार की जा जायेगी.
झंझारपुर के विधायक औऱ पूर्व मंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए झंझारपुर डेवलपमेंट इनिसिएटिव (JDI) की शुरुआत की है. झंझारपुर विधानसभा के काको पंचायत से आज इस अभियान की शुरूआत की गयी. इस मौके पर विधायक नीतीश मिश्रा ने अपने अभियान की रूपरेखा के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी गांव या क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है कि वहां के लोगों की राय से विकास के काम किये जायें. जब तक नीति के निर्माण में लोगों की भागीदारी नहीं होगी तब तक संपूर्ण विकास नहीं हो सकता.
पूर्व मंत्री औऱ विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि सिर्फ कुछ सड़क बना देने या कुछ सरकारी बिल्डिंग खड़ा कर देने से किसी क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता. विकास के लिए जरूरी है कि ये समझा जाये कि जनता की जरूरत क्या है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी गांव में आधुनिक तरीके से कृषि की संभावना है तो गांव के लोग ये बता सकते हैं कि उन्हें कैसे सरकारी मदद की आवश्यकता है. अगर उन्हें वो मदद मिल जाये तो उस गांव की सूरत बदल जायेगी.
विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि विकास के लिए नीति बनाने की प्रक्रिया में जनता को शामिल कर लेने से ज्यादा प्रभावी, समावेशी और जवाबदेह तरीके से काम होगा. इससे लोगों की समस्याओं का सही तरीके से समाधान हो सकता है और किसी गांव, पंचायत और क्षेत्र का सही तरीके से विकास हो सकता है.
नीतीश मिश्रा ने कहा कि झंझारपुर में शुरू किये गये झंझारपुर डेवेलपमेंट इनिसिएटिव का मकसद समग्र विकास है. ये ऐसी पहल है जिसमें स्थानीय लोगों की राय से विकास की योजना बनायी जायेगी. उनकी राय से ही ये तय किया जायेगा कि विकास के कामों में किसे प्राथमिकता दी जाये. स्थानीय लोगों के साथ राय-विचार से इसकी भी जानकारी मिलेगी कि विकास के काम में कहां बाधा आ रही है और उस बाधा को दूर करने के लिए क्या किया जाना चाहिये.
नीतीश मिश्रा ने कहा कि अपने इस इनिसिएटिव के जरिये वे झंझारपुर विधानसभा के सभी गांव और शहर की आवश्यकता, समस्या एवं विशेषताओं की पहचान करेंगे. इसके लिए वहाँ की जनता के साथ मिलकर योजना बनायी जायेगी और फिर प्राथमिकता के आधार पर उसके लिए काम किया जायेगा. हर पंचायत की समस्या की अलग अलग पहचान की जायेगी. उसका निदान किया जायेगा. अगर किसी गांव-पंचायत की कोई विशेषता है तो उसे कैसे आगे ले जाना है इसके लिए भी अलग से योजना बनायी जायेगी. उन्होंने झंझारपुर के आम लोगों के साथ साथ पंचायती राज प्रतिनिधियों से भी इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की.