बिहार के इस विभाग में घूस देना बंद करिये, मंत्री बोले.. कोई रिश्वत मांगे तो सीधे मुझे बताएं

बिहार के इस विभाग में घूस देना बंद करिये, मंत्री बोले.. कोई रिश्वत मांगे तो सीधे मुझे बताएं

MUZAFFARPUR : राजस्व और भूमि सुधार विभाग को काली कमाई के मामले में काजल की कोठरी कहा जाता है. माना जाता है कि विभाग में बगैर चढ़ावे के कोई काम नहीं होता. जमीन से जुड़े दाखिल खारिज के मामले हो या फिर किसी अन्य तरह के सरकारी काम, विभाग में रिश्वत का बोलबाला रहा है. लेकिन अब विभाग के नए मंत्री रामसूरत राय ने इसे साफ सुथरा बनाने का जिम्मा उठा रखा है.


राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि लोग राजस्व विभाग में रिश्वत देना बंद कर दें. अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो इसकी जानकारी तत्काल मुझे दें. मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि अगर कोई विभाग में घूस मांगता है तो इसकी लिखित जानकारी मुझे दें. मैं खुद व्यक्तिगत स्तर पर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर लूंगा. मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि विभाग की कार्यशैली बेहद खराब रही है और इसमें बड़े बदलाव के लिए मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं.


विभागीय मंत्री ने कहा है कि विभाग 150 सीओ की नियुक्ति ऐसे अंचल में करने जा रहा है जहां अब तक काम में शिथिलता रही है. 500 सर्वे अमीन की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसके अलावे 1708 चल अमीन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पूरे बिहार में 64,100 राजस्व कर्मचारी की कमी है जिसमें से 4,000 राजस्व कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाएगी.


विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के साथ पंचायत स्तर पर दाखिल खारिज में किसानों की समस्या दूर होगी. उन्हें एलपीसी जमाबंदी आसानी से और जल्द मिल जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में रजिस्ट्री होते ही दाखिल खारिज की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी. मंत्री ने कहा है कि घुसखोर अधिकारियों के बारे में सूचना देने वाले लोगों की पहचान भी गुप्त रखेंगे.