बिहार : तीन लड़कों को भारी पड़ गयी हथियार वाली सेल्फी, एक्शन में आई पुलिस ने किया ये काम

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Mar 2022 07:35:08 AM IST

बिहार : तीन लड़कों को भारी पड़ गयी हथियार वाली सेल्फी, एक्शन में आई पुलिस ने किया ये काम

- फ़ोटो

BAGAHA : खबर पश्चिम चंपारण जिले से.. यहां हथियार के साथ सेल्फी लेने वाले तीन युवकों पर शिकंजा कस गया है। दरअसल पश्चिम चंपारण के बगहा में तीन युवकों ने अवैध हथियारों के साथ सेल्फी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। यह तस्वीर बड़ी तेजी के साथ तो वायरल हुई और उसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई है। रामनगर शहर के तीन युवकों को पुलिस ने पहचान के बाद अपनी कार्रवाई शुरू की और दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। तीसरे युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने इनके पास से एक हथियार भी बरामद किया है। 


वायरल तस्वीर और पुलिस की कार्रवाई के बाद जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रामनगर के रिहायशी इलाके में स्थित एक सैलून में तीन दोस्तों ने सेल्फी ली थी। इन दोस्तों के पास एक हथियार भी है जिसके साथ इन्होंने अपनी सेल्फी ली और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस को जब वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी मिली तो तत्काल जिले के पुलिस कप्तान ने युवकों की पहचान के लिए एक टीम बनाई। 


हरियार के साथ सेल्फी लेने वाले युवकों की पहचान करने में पुलिस को ज्यादा वक्त नहीं लगा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें दबोच लिया है। अब हथियार रखने के मामले में इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि इनके पास हथियार कहां से आए।