PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जानिए कैसा है राबड़ी देवी को आवंटित हुआ नया बंगला, लेकिन शिफ्टिंग से इंकार क्यों? राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा सवाल Bihar Transport: MORTH के आदेश पर बंद किए गए 3 वाहन ATS के फर्जीवाड़े की जांच शुरू, टीम 28 को पटना वाले केंद्र पर हुई हेराफेरी जांचेगी.. CCTV से खुलेगा राज Dharmendra Death : धर्मेंद्र नहीं रहे: मौत के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, बोलीं—‘वो मेरे लिए सब कुछ थे’ Bihar Election 2025 : एक पूरी कैटेगरी के विधायक हुए गायब; कभी जीतते थे 33 MLA; इस बार संख्या पहुंची शून्य Tejashwi Yadav Delhi : तेजस्वी यादव ने चुनाव हार के 13 दिन बाद पटना से दिल्ली के लिए भरी उड़ान, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी
1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Apr 2021 09:11:24 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही बरत रहे लोगों पर प्रशासनिक सख्ती तेज हो गयी है. कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन कर रहे एक बड़े ज्वेलर्स को इसका खामियाजा भुगतना पडा. प्रशासन ने दुकान को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया है.
गया का पीसी ज्वेलर्स पर प्रशासन की सख्ती
गुरुवार को गया के गांधी मैदान के पास स्थित पीसी ज्वेलर्स को अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर सील कर दिया गया है. दुकान को सील करने आये अधिकारी ने बताया कि आभूषण की दुकान में कोविड-19 से संबंधित सरकारी गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन किया जा रहा था. ऐसे में दुकान को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया है.
दरअसल राज्य सरकार बार-बार ये निर्देश दे रही है कि कोविड-19 को लेकर जारी किये गये गाइडलाइंस का हर हालत में पालन कराया जाये. गया में कोविड के बढते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने आज व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण का फैसला लिया. इसके बाद गया के अनुमंडल पदाधिकारी इंद्र्वीर गुरुवार की शाम को खुद निरीक्षण करने निकले. उन्होंने शहर के एक दर्जन से ज्यादा बड़े व्यवसायिकक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. इसी दौरान जब वे पीसी ज्वेलर्स दुकान में पहुंचे तो वहां का हाल देखकर हैरान हो गये.
किसी ने मास्क तक नहीं लगाया था
कोविड को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस दे रखा है कि हर किसी को मास्क लगाना जरूरी है. इसके साथ ही सैनिटाइजर के प्रयोग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा गया है. लेकिन जब पीसी ज्वेलर्स में प्रशासन की टीम पहुंची तो शोरूम में न तो गार्ड से लेकर किसी दूसरे कर्मचारी ने मास्क नहीं पहन रखा था. शो रूम में मौजूद ज्यादातर ग्राहक भी बगैर मास्क के ही थे. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का माखौल उड़ रहा था.
आभूषण दुकान का हाल देख कर भड़के अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल सारे कर्मचारियों औऱ ग्राहकों को बाहर निकलने को कहा. इसके साथ ही शो रूम को सील करने का आदेश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पी सी ज्वेलर्स को सात दिनों के लिए सील किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का इरादा किसी दुकानदार को तंग करने का नहीं है. लेकिन उन्हें कोविड को लेकर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करना ही होगा.