बिहार के दो IPS अधिकारियों का तबादला, जयंतकांत और अनुसूईया का हुआ ट्रांसफर

बिहार के दो IPS अधिकारियों का तबादला, जयंतकांत और अनुसूईया का हुआ ट्रांसफर

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है। सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सरकार ने दो डीआईजी स्तर के अधिकारियों की पोस्टिंग की है।


सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुसूईया को बिहार होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा में डीआईजी के पद पर तैनात किया है जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी जयंतकांत को बेतिया का डीआईजी बनाया है।


बता दें कि अनुसूईया रणसिंह साहू पहले तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु,बिहार, पटना की डीआईजी थी, अब सरकार ने उन्हें नई जिम्मेवारी देते हुए बिहार होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा में तैनात किया है। वहीं जयंतकांत बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्स में डीआईजी के पद पर तैनात थे, अब उन्हें बेतिया का डीआईजी बनाया गया है।