बिहार के दो और मंत्री पॉजिटिव : औरंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होने वाले केवल नीतीश और शाहनवाज ही निगेटिव

बिहार के दो और मंत्री पॉजिटिव : औरंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होने वाले केवल नीतीश और शाहनवाज ही निगेटिव

PATNA : बिहार सरकार के मंत्रियों में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के दोनों डिप्टी सीएम और दो मंत्री बुधवार को संक्रमित पाए गए थे. बुधवार की शाम तक एक और मंत्री के संक्रमित होने की खबर सामने आई. और अब दो और मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है. राज्य सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम की तबीयत भी खराब है. यह दोनों भी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं.


राज्य के अब तक के जितने भी मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर सीएम नीतीश के समाज सुधार अभियान वाले कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 4 जनवरी को औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शामिल होने वाले मंत्रियों में से केवल एक मंत्री ही अब तक कोरोना निगेटिव हैं. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक कोरोना से बचे हुए हैं. जबकि औरंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्री सुनील कुमार अमरेंद्र प्रताप सिंह संतोष कुमार सुमन जनक राम संक्रमित पाए गए हैं. 


बता दें नीतीश कैबिनेट में कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ राज्य कैबिनेट के कई अन्य मंत्री संक्रमित पाए गए थे. दोनों डिप्टी सीएम के अलावा राज्य सरकार में शामिल मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री आवास में लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. 


वहीं तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की जसके तहत रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इतना ही नहीं बाजार रात 8:00 बजे के बाद बंद हो जाएंगे इसके अलावा सरकार के आदेश के मुताबिक कई तरह के अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. आठवीं तक के स्कूल और कोचिंग को बंद किया गया है.


बिहार में आज से मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, स्टेडियम, पार्क, जिम, स्विमिंग पूल, पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था कि 6 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक राज्य में नई पाबंदियां लागू रहेंगी. इसके अलावे धार्मिक स्थल पर भी आज से श्रद्धालुओं के जाने पर मनाही होगी. केवल पुजारी या अन्य धार्मिक गुरु ही भगवान की पूजा कर पाएंगे. सरकार ने किसी भी तरह के राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक खेलकूद मनोरंजन शैक्षणिक आयोजन के लिए जिला शासन से अनुमति को अनिवार्य कर दिया है.