सूबे में इस साल सीनियर IPS अधिकारियों की और कमी होगी, DGP समेत 7 वरीय पुलिस अधिकारी होंगे रिटायर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 09:56:28 AM IST

सूबे में इस साल सीनियर IPS अधिकारियों की और कमी होगी, DGP समेत 7 वरीय पुलिस अधिकारी होंगे रिटायर

- फ़ोटो

PATNA: इस साल के अंत तक बिहार कैडर के कई सीनियर आईपीएस अधिकारी रिटायर हो जाएंगे. रिटायर होने वाले अधिकारियों में डीजी रैंक से लेकर डीआईजी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं.

डीजी रैंक में तीन अधिकारी 2021 में रिटायर होंगे. इसके अलावे डीआईजी रैंक के 3 अधिकारी और एसपी रैंक के एक अधिकारी रिटायर होंगे. फिलहाल में बिहार कैडर के 206 अधिकारी हैं जिसमें सात कम हो जाएंगे. 

डीजीपी भी होंगे रिटायर

इसमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर डीजी रैंक के अधिकारी राजेश चंद्र, दिनेश सिंह बिष्ट इस साल 30 नवंबर को रिटायर होंगे. 31 अगस्त को बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल रिटायर होंगे. इसके अलावे विजिलेंस के डीआईजी शंकर 31 जुलाई, आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी शिव कुमार झा 31 मार्च और डीआईजी सुरक्षा अशोक कुमार 30 जून को रिटायर होंगे. ये तीनों अधिकारी का बिहार पुलिस सेवा से आईपीएस रैंक में प्रमोशन हुआ था. 30 नवंबर को बीएमपी 4 के कमांडेंट धीरज कुमार रिटायर होंगे.