जल जमाव से पीड़ित लोगों का हाल जानने पटना की सड़कों पर उतरे DGP गुप्तेश्वर पांडेय, लोगों से पूछा हाल

जल जमाव से पीड़ित लोगों का हाल जानने पटना की सड़कों पर उतरे DGP गुप्तेश्वर पांडेय, लोगों से पूछा हाल

PATNA: राजधानी के कई इलाके अभी भी भीषण जल जमाव से प्रभावित हैं. शहर के कई निचले इलाकों में अभी भी कई घरों से बारिश का पानी नहीं निकल पाया है जिससे लोग खासा परेशान हैं. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों को अभी तक राहत नहीं मिल पायी है. ऐसे में सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लोगों का हाल जानने सड़क पर उतरे हैं.

डीजीपी ने राजधानी के कदमकुआं इलाके का दौरा किया है और लोगों से हाल चाल पूछा है. इस दौरान गुप्तेश्वर पांडेय ने खासकर जल जमाव से प्रभावित लोगों की परेशानियों के बारे में उनसे बात की और उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिया.

बता दें कि पटना में भीषण जल जमाव को लेकर सत्ताधारी दल के दोनों घटकों बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच भी जमकर बयानबाजी हो रही है और नेता एक दूसरे के खिलाफ जल जमाव को लेकर आरोप मढ़ रहे हैं.