PATNA : लगातार बढ़ रही शीत लहर और ठंड से गरीबों को बचाव के लिए बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी और मंत्री रामसुरत राय ने ऐसे जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया जो कंपकंपाती ठंड के बीच पूरी रात गुजारते थे.
भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के सौजन्य से हजारों बूढ़ी ,महिला ,गरीब असहाय लोगों के बीच पाटलिपुत्र स्थित अन्नपूर्णा भवन में कंबल वितरित किया गया.
बता दें कि आर के सिन्हा हर साल अपने माता-पिता की याद में ठंड के मौसम में कंबल ,बाढ़ में त्रिपाल राशन जैसी आवश्यक सामग्री असहाय लोगों के बीच में वितरण करते हैं. पटना में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल भी कंबल वितरण किया गया.
इस अवसर पर पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार ,एसआईएस के वरीय अधिकारी, नीरज वर्मा,ए के पाठक,दीपक कुमार, दीनदयाल पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.