बिहार : दारु माफियाओं ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, शराब तस्कर को छुड़ा ले गए

1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Mar 2021 09:25:58 AM IST

बिहार : दारु माफियाओं ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, शराब तस्कर को छुड़ा ले गए

- फ़ोटो

BUXAR :  बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी कई जिलों से लगातार शराब तस्करी की ख़बरें सामने आती रही हैं. ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले का है, जहां दारु माफियाओं ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में दो पुलिसवाले और एक चौकीदार घायल हो गए हैं. 


घटना बक्सर जिले के चक्की ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है. अपराधी पुलिस की टीम पर हमला कर शराब तस्करों को छुड़ा ले गए. उन्होंने दो पुलिसवाले और एक चौकीदार को पीट-पीटकर घायल भी कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. 


पुलिस पर हमला करने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. जिला पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.