बिहार : कोर्ट में पुलिस को पीटकर भागे 2 कैदी, अधिकारियों के उड़े होश

बिहार : कोर्ट में पुलिस को पीटकर भागे 2 कैदी, अधिकारियों के उड़े होश

BUXAR : बिहार में पुलिस को पीटकर कोर्ट से दो अभियुक्तों के भाग जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. भाग गए दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन फिलहाल इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. साथ ही पुलिस वालों की खूब किरकिरी भी हो रही है.


मामला बक्सर जिले का है. मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर सिविल कोर्ट से दो अभियुक्त पुलिस के साथ मारपीट कर हथकड़ी खोलकर फरार हो गए. फरार आरोपियों के खिलाफ नगर थाना में धनसोई पुलिस के साथ मारपीट कर कोर्ट से फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. 


बताया जा रहा है कि धनसोई थाना क्षेत्र के सिखटी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पूना सिंह और उसके भाई ओम ऋषि सिंह को पुलिस मारपीट के आरोप में कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी. पेशी के बाद आरोपी ने पुलिस के साथ मारपीट की और हथकड़ी की चाबी छीन कर फरार हो गए.


आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई को कोर्ट से फरार करने में पंचायत के 40 से 50 व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी पहचान पुलिस कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो मारपीट के आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लेने की फिराक में थी. जैसे ही आरोपी को पता चला कि पुलिस दोबारा रिमांड पर ले रही है. तभी अपने समर्थकों के साथ मिलकर दोनों ने भागने का प्लान तैयार कर लिया. 


धनसोई थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि सिकठी पंचायत में चुनाव काउंटिंग के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की वारदात हुई थी जिसमें पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को घायल अवस्था में बनारस इलाज कराने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. उन्होंने बताया कि पेशी के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने के कोर्ट को आवेदन दिया था. तभी दोनों पुलिस के साथ मारपीट कर भाग खड़े हुए.