BAGAHA: इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां एक सीएसपी संचालक के अपहरण का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि पटखौली ओपी के बरवल के रहने वाले राजकुमार सेंट्रल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।
बुधवार को वो घर से बगहा के लिए निकले थे लेकिन देर रात होने के बाद भी घर नहीं लौटे। इसके बाद राजकुमार के एक दोस्त के पास फिरौती के लिए मैसेज आया। अपराधियों ने राजकुमार के मोबाइल से ही 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की। जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। वही मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने अपहण की पुष्टि की है और दावा किया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।