बिहार के बाद अब राजस्थान में जातिगत सर्वे कराएगी सरकार, जारी हुआ आदेश

बिहार के बाद अब  राजस्थान में जातिगत सर्वे कराएगी सरकार, जारी हुआ आदेश

DESK : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी बड़ा फैसला लिया है। गहलोत ने यह निर्णय लिया है कि अब राजस्थान में जाति आधारित सर्वे होगी। गहलौत सरकार ने तमाम कायासों को मौन करते हुए  इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। बिहार के जातीय सर्वे के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी फैसला लेते हुए राज्य में जातीय सर्वे कराने की बात कही है। 


मिली जानकारी के तहत, सामाजिक न्याय व अधिकारिकता विभाग की ओर से राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय की अनुपालना में जारी इस आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने ही संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण करायेगी। उससे इससे पहले अशोक गहलोत ने  कहा था कि- इस संबंध में आदेश जल्‍द जारी किया जाएगा। उसके बाद अब  विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया कि - सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी। 


मालूम हो कि, I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल पार्टियों द्वारा शासित राज्य बिहार में सरकार ने जाति आधारित सर्वेक्षण कराया था और इसका परिणाम भी जारी किया। इस मामले पर जहां एक ओर एनडीए गठबंधन ने सर्वे के परिणाम को आंशिक रूप से गलत बताया है। वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी खुलकर इसका जवाब दिया है। इन तमाम मुद्दों और बयानों के बीच और राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने भी यह आदेश जारी कर दिया है।