1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Oct 2020 10:11:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना उच्च न्यायालय ने एक बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्ट आचरण के आरोप में तीन न्यायिक पदाधिकारियों को पटना हाई कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है. शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय की ओर से इन तीनों सब जज के ऊपर निलंबन की बड़ी कार्रवाई की गई है.
पटना उच्च न्यायालय ने भ्रष्ट आचरण के आरोप में इन्हें निलंबित किया है. बताया जा रहा है कि आरा की सब जज सविता रानी को निलंबित किया गया है. इनके अलावा शिवहर के एडीजे त्रिभुवन नाथ और सब जज एस पांडेय को भी निलंबित कर दिया है.
इन तीनों जजों के निलंबन के अलावा उच्च न्यायालय की ओर से दो जजों की न्यायिक शक्ति भी वापस ले ली गई है. बताया जा रहा है कि पटना हाई कोर्ट ने नौगछिया के एडीजे देवानंद मणि त्रिपाठी और सब जज सह-एसीजेएम तरुण कुमार झा की न्यायिक शक्ति वापस ले ली है.