बिहार के 25 IAS अधिकारी 5 राज्यों के चुनाव में जाएंगे, चुनाव आयोग का आदेश जानिए

बिहार के 25 IAS अधिकारी 5 राज्यों के चुनाव में जाएंगे, चुनाव आयोग का आदेश जानिए

PATNA : उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के 25 IAS अधिकारी भी अपनी सेवा देंगे। इन अधिकारियों को 5 राज्यों के अंदर केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिकारियों की लिस्ट पहले ही जारी कर रखी है और अब 14 जनवरी को इनकी एक बैठक भी वर्चुअल तरीके से बुलायी गई है।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इन अधिकारियों को इस बैठक के लिए सूचना भी जारी कर दी गई है जिन IAS अधिकारियों को 5 राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अपनी सेवा देनी है। उनमें 2007 बैच के जय सिंह, मनोज कुमार विनोद सिंह गुंजियाल, दिनेश कुमार, प्रभाकर, बैधनाथ यादव, 2008 बैच के बी.कार्तिकेय धनजी, गिरिवर दयाल सिंह,चंद्रशेखर...


डॉ. रणजीत कुमार सिंह, केशवेन्द्र कुमार,नीलम चौधरी, संजय कुमार उपाध्याय, सुरेश चौधरी संजय दुबे, 2009 बैच के एम रामचंद्रुडु, सीमा त्रिपाठी, 2010 बैच के राज कुमार, डॉ.करुणा कुमारी, 2011 बैच के मिथिलेश मिश्र,संजय कुमार पंसारी, 2012 बैच के संजीव कुमार,श्री कांत शास्त्री,2013 बैच की शैलजाशर्मा और दूसरी सुश्री रंजीता शामिल हैं।