PATNA : बिहार में मानसून के अचानक से सक्रिय होने और लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से बाढ़ के हालात बिगड़ गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण तमाम नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गंडक बराज से पानी का डिस्चार्ज लगातार बढ़ा है. गुरुवार को गंडक बराज से 4.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसके बाद कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बारिश है की चेतावनी जारी की है. सितंबर के आखिरी तक बिहार में लगातार बारिश होती रहेगी और लोगों को इससे राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पटना समेत 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पटना के अलावे बेगूसराय लखीसराय पूर्णिया बांका मधेपुरा किशनगंज अररिया सहित 21 जिलों के लिए यह अलर्ट है. अगले 48 घंटे तक इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर 43.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है पटना में बीती रात भी लगातार बारिश होती रही और आज सुबह से भी सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए हैं. राज्य में गुरुवार को 20 जगहों पर 100 मिलीमीटर से लेकर 225 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है