बिहार के 11 जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती रुकी, एनजीटी में सुनवाई को लेकर बंदोबस्ती स्थगित

बिहार के 11 जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती रुकी, एनजीटी में सुनवाई को लेकर बंदोबस्ती स्थगित

PATNA : बिहार के 11 जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती फिलहाल स्थगित कर दी गई है। राज्य सरकार ने एनजीटी में होने वाली सुनवाई को लेकर बंदोबस्ती स्थगित करने का फैसला किया है। 


राज्य के खान एवं भूतत्व विभाग में यह निर्णय लिया है कि बालू घाटों से जुड़े विवादों की सुनवाई पूरी होने और एनजीटी का फैसला आने के बाद ही 11 जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। 


खान और भूतत्व विभाग अब 21 अक्टूबर के बाद ही इन्हें 11 जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती पर कोई फैसला लेगा। आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को एनजीटी में बालू घाटों के टेंडर को लेकर सुनवाई होनी है।