बिहार : करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर, डॉक्टर और कारोबारियों के ठिकाने पर पहुंची IT टीम

बिहार : करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर, डॉक्टर और कारोबारियों के ठिकाने पर पहुंची IT टीम

PATNA: टैक्स चोरी यह फिर टैक्स में गड़बड़ी करने वालों को लेकर आयकर विभाग लगातार एक्शन में नजर आ रही है। इसी को लेकर अब इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पूर्णिया और सिवान में एक डॉक्टर समेत तीन अन्य व्यवसायियों के 15 से अधिक ठिकानों पर एक साथ सर्वे किया है। इन सभी के पास से करोड़ों की टैक्स में गड़बड़ी सामने आई है।


दरअसल पूर्णिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शफीक आलम की लाइन बाजार स्थित किलनिक और उनके हॉस्पिटल एडवांस ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सेंटर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सर्वे किया है। इस हॉस्पिटल के साथ ही यहां के जांच घर और दवाई खाना की देखरेख करने में उनकी पत्नी जेनत रसूल की भूमिका अहम मानी जा रही है। इनकम टैक्स विभाग की टीम को अब तक की जांच में आज पाने के लिए व्यापक स्तर पर गड़बड़ी मिली है।


बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की टीम ने डॉक्टर आलम के सहारा वेलफेयर ट्रस्ट नाम के एक संस्था और सहारा एडवांस वर्ल्ड स्कूल समेत उनके सभी हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर का सर्वे किया है। आयकर विभाग की टीम ने पाया है कि मरीजों को वास्तविकता से काफी कम का रसीद दिया जा रहा है कई चीजों में हकीकत में कुछ राशि लेना और कागज पर कुछ और लिखने वाली प्रमाण भी निकल कर सामने आई है। डॉक्टर ने जमीन में भी बड़े स्तर पर निवेश कर रखा है।


मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को कई ऐसी कागजात मिले हैं जिनमें अनाप-शनाप निवेश का मालूम चला है। डॉक्टर दंपति इन तमाम आई को आयकर विभाग से छुपाकर कम टैक्स देते थे। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पूर्णिया के गुलाब बाग इलाके के सुनौली चौक के हंस दा रोड पर मौजूद पवित्रा प्लाईवुड एवं फर्नीचर के तीन गोदाम और एक दुकान में भी सर्वे किया है। टीम को यहां भी काफी गड़बड़ी देखने को मिली है। इसके साथ ही साथ टीम ने सिवान में व्यस्त न्यू श्री राम भंडार में भी सर्वे किया है यहां भी टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।


आपको बताते चलें कि डॉ आलम ने साथ 8 वर्षों में करोड़ों का अस्पताल और 2 साल में ही करोड़ों का स्कूल खोल लिया है लेकिन इसके अनुरूप को टैक्स नहीं देते हैं अब तक की जांच में लाखों की टैक्स चोरी की बात सामने आई है। हालांकि इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।