बिहार: कारोबारी से गन प्वाइंट पर लूट की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग; शख्स को लगी गोली

बिहार: कारोबारी से गन प्वाइंट पर लूट की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग; शख्स को लगी गोली

SUPAUL: सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने एक मवेशी कारोबोरी से लूट की नाकाम कोशिश की। लूटपाट करने में विफल बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। घटना जदिया थाना क्षेत्र के बघेली स्थित पेट्रोल पम्प के पास की है।


दरअसल, बाइक सवार दो अपराधियों ने जदिया-रानीगंज मार्ग के एनएच 327 ई पर बघेली स्थित पेट्रोल पम्प के पास मैजिक सवार मवेशी व्यापारियों से लूट की कोशिश की है, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सके। जिसके बाद लूट में असफल होने पर अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की। जिसमें एक कारोबारी को गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।


अपराधियों की गोली से घायल कारोबारी की पहचान अररिया के रानीगंज निवासी 52 वर्षीय मो. जहांगीर के रूप में हुई है। गोली जहांगीर के दायें पैर के घुटने में लगी है। जख्मी जहांगीर को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मवेशी व्यापारी रानीगंज से त्रिवेणीगंज के बघला स्थित मवेशी हाट जा रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।