बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान, ओले पड़ने से फसल को नुकसान

बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान, ओले पड़ने से फसल को नुकसान

PATNA :मौसम का मिजजा अचानक बदलने से बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओले पड़े हैं. शुक्रवार की रात अचानक कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी और ओले पड़ने से  लोगों को गर्मी से राहत मिली है. 


तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन का मार झेल रहे  किसानों की कमर बारिश और ओलावृष्टि से टूट गई है.  इस बदले मौसम के मिजाज से चिन्तित हैं. मोतिहारी, सितामढ़ी सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं. जिससे गेंहू,मक्का,दलहन के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. 

बेमौसम आई आंधी-बारिश से पूरे जिले में हजारों एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.