बिहार : जवानों ने नक्सलियों के बंकरों को किया ध्वस्त, IED बम समेत कई विस्फोटक बरामद

बिहार : जवानों ने नक्सलियों के बंकरों को किया ध्वस्त, IED बम समेत कई विस्फोटक बरामद

JAMUI : बिहार के जमुई में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ की 215वीं बटालियन और स्थानीय पुलिसबल ने बरहट के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए नक्सलियों के ठिकाना को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों में भारी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया. इसका मकसद तलाशी अभियान करने आए सुरक्षाबलों और पुलिस को निशाना बनाते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाने की थी. 


पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बरहट के जंगली इलाके में नक्सलियों का एक दस्ता जमा हुआ है. इसके बाद सीआरपीएफ, कोबरा 215 बटालियन तथा जिला पुलिस के जवानों को शामिल कर एक सी लेवल ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों को सैकड़ों जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी समेत नक्सली दस्तावेज और सामान बरामद किया है. जवानों ने 15 किलो का आईईडी बम भी बरामद किया है. 


एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर सीआरपीएफ और इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी, जिसमें बरहट पुलिस के अलावा सीआरपीएफ 215 की टीम शामिल थी. जमुई पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बरहट इलाके के जंगल में चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान 113 जिंदा कारतूस, वॉकी टॉकी, तीन मोबाइल फोन, मोबाइल की बैटरी, नक्सली यूनिफार्म, समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है.