बिहार : जमीनी विवाद में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच फायरिंग, हथियार के बल पर हो रही थी जमीन की घेराबंदी

बिहार : जमीनी विवाद में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच फायरिंग, हथियार के बल पर हो रही थी जमीन की घेराबंदी

NALANDA : खबर नालंदा से है, जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। फायरिंग की घटना बिहार थाना क्षेत्र के कुलसुम नगर की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को मौके से खदेड़ दिया और स्थिति को नियंत्रण में किया।


बताया जा रहा है कि भू-माफिया हथियार के बल पर जमीन की बाउंड्री करवा रहे थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच पथराव और जमकर फायरिंग की गई।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस ने उक्त बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया है। पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।